सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी मे एमडीएम खाना खाने से लगभग 60 बच्चे बीमार पड़ गए हैं। जिसको लेकर पूरे बिहार में हो हंगामा मचा हुआ है।सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन खिरौली में मंगलवार को मध्यान्ह भोजन खाने से लगभग 60 बच्चे पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद हॉस्पिटलों में ईलाज हेतू लंबी लाइन लग गई। अभिभावक को सूचना मिलते ही सभी स्कूल की तरफ दौड़े और अपने-अपने बच्चों को लेकर हॉस्पिटलों में दौड़ने लगे। इससे आक्रोशित पूछे ग्रामीणों द्वारा शिक्षकों को बंघक बना लिया गया। पुलिस प्रशासन को सूचना मिलते ही पहुंची और शिक्षकों को ग्रामीण के चंगुल से मुक्त कराया। एम्बुलेंस द्वारा बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बच्चों की संख्या अधिक होने की वजह से एंबुलेंस के भरोसे न रहकर अभिभावक अपने बच्चों को स्वयं अस्पतालों में पहुंचाने लगे। डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों को इलाज करने के बाद अभिभावक अपने-अपने घर ले गए। वहीं कुछ बच्चों को अधिक तबीयत खराब होने की वजह से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सीतामढ़ी जिला प्रशासन इस घटना के बाद से सतर्क हो गया है, और एमडीएम की खान की जांच कराने और लापरवाह पदाधिकारी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बातें सामने आ रही है।