जमशेदपुर : यूसिल कंपनी के विस्थापितों ने पिछले 7 दिन से अपनी मांगों को लेकर बांदूउरांग गांव के समीप कंपनी गेट के समक्ष धरना पर बैठे हुए हैं।यह सभी विस्थापित तुरामडीह, महुलडीह,नदूप, नरवा एवम अन्य गांव के लगभग 1500 विस्थापित परिवार शामिल है,जो विस्थापित समिति के तत्वाधान में 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना दे रहे है। समिति के महासचिव दीपक पाडिया ने बताया की इनकी मांगे 15 वर्षो से चले आ रही है। लेकिन कंपनी ने अब तक विस्थापितों के मांगों को पूरी नही की। जिसे लेकर विस्थापित अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे गए है। पिछले दिनों बीडीओ के पहल पर त्रिपक्षीय वार्ता की गई लेकिन उसमे कोई सफलता नहीं मिल पाई है।
सोमवार को विधायक संजीव सरदार भी धरना स्थल पर पहुंचे और विस्थापितों के बातो को गंभीरता से सुनी और उपायुक्त से बात कर समस्या के समाधान करने की मांग की । बहरहाल धरना के वजह से माइंस का धुलाई का कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है। वही समिति ने मांगे पूरी होने तक आगे भी धरना जारी रखने की घोषणा कर दी है।