सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों वास्को नगर में अपराधियों के जुआ लॉटरी अडे पर जमावड़ा होने से अनहोनी की घटना होने की डर से बस्ती वासी काफी परेशान हैं। बस्ती वासियों के अनुसार लगभग 17 माह से बंद फिर से जुआ लॉटरी चालू होने से बस्ती वासी डरे और सशंकित है। जिस जगह पर लॉटरी जुआ चालू हुआ है। उस जगह पर पूर्व में छापामारी कर लगभग एक साथ 76 मोटरसाइकिल जप्त की गई थी, और कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तभी से यहां जुआ लॉटरी का खेल बंद था। परंतु दुर्गा पूजा से कुछ दिनों पहले ही यहां फिर से चालू हो गया है। जहां पर अब अपराधियों की जमावड़ा होने लगी है। जिससे बस्ती वासी अनहोनी होने की घटना से डरे हुए हैं। बस्ती वासियों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि यहां आए दिन अजनबी लोगों की देर रात तक जमावड़ा होती है। आने जाने वाली महिलाओं की परेशानी होती है, और कभी भी यहां बड़ी घटनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिर से चालू होने को लेकर यह जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है । देखना अब यह है कि इसी तरह जुआ अवैध लॉटरी के धंधे फलते-फूलते रहेंगे, या इस पर वरीय पदाधिकारी कार्रवाई कर इसे बंद कराएंगे ।यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
November 22, 2024 7: 30 pm
Breaking
- मतगणना स्थल काशीसाहु कॉलेज सरायकेला परिसर में रहेगी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, बिना पास प्रवेश निषेध।
- एक माह में 70 गंभीर मरीजों का सफल ऑपेरशन नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल में सम्पन्न।
- प्रत्याशियों के लिए आज की रात कयामत की रात, सरायकेला और खरसावां विस का 15 और ईचागढ़ विस का 17 राउंड में पूरी होगी मतगणना।
- नगर निगम क्षेत्र में कल जलापूर्ति रहेगी बाधित, सभी मेजर लीकेज होंगे दुरुस्त, प्रशासक ने जांच के दिए निर्देश।
- देवरिया हत्याकांड : मुठभेड़ में दो आरोपित गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
- मतगणना के दिन सरायकेला में रहेगी नो इंट्री, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश।
- मतगणना को लेकर 111 ईवीएम काउंटिंग सुपरवाइजर, 115 ईवीएम काउंटिंग असिस्टेंट, 56 पोस्टल काउंटिंग असिस्टेंट एवं 26 पोस्टल सुपरवाइजर के साथ 128 ईवीएम माइक्रो ऑब्जर्वर तथा 26 माइक्रो आब्जर्वर को मिला प्रशिक्षण।
- गाय आधारित कृषि के साथ प्राचीन भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर एनआइटी में एक दिवसीय वार्ता।