रांची : राज्य के पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं इस पर नजर रखने के लिए राज्य मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय स्तर पर पुलिस ने क्यूआर कोड जीपीएस सिस्टम और सीपीएमएस सिस्टम डेवलप किया है। अब इस सिस्टम से पूरे राज्य में निगरानी होगी । शेष बचे राज्य के सभी जिलों मे लागू किए जाने की तैयारी है। ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को अलग-अलग जगह पर क्यूआर कोड स्कैन करना पड़ रहा है। पेट्रोलिंग गाड़ियों पर नजर रखने के लिए जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है।वही अपराधियों को सजा दिलाने,वारंट का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करने गवाहों को समय से कोर्ट पहुंचने के लिए सीपीएमएस सिस्टम बनाया गया है। सिस्टम के फायदे के बारे में विस्तृत उल्लेख किया गया है। केवल जमशेदपुर जिला में 1500 जगह को चिन्हित कर कोड लगाया गया है।जहां रोजाना पेट्रोलिंग करने वाले पदाधिकारी,टाइगर मोबाइल के जवान,पीसीआर चैन के पदाधिकारी,ड्यूटी के दौरान क्यूआर कोड को अपने मोबाइल पर डाउनलोड ऐप से स्कैन करते हैँ।इससे यह पता चलता है,कि पुलिस पदाधिकारी किस समय और कितनी बार कहा चेकिंग करने गया है।पीसीआर को 30 गाड़ियां और 50 टाइगर मोबाइल की बाइक पर जीपीएस लगा है। इससे पता चल जाता है कि किसकी पेट्रोलिंग गाड़ी कहां खड़ी है गाड़ियों की स्पीड क्या है यदि कोई भी पेट्रोलिंग वाहन वहां आधा घंटा खड़ा रहता है तो एसएसपी कार्यालय में लगी स्क्रीन के मैप पर दिख जाएगा राज्य मुख्यालय इस सिस्टम को पूरे राज्य के विभिन्न जिला में शीघ्र लागू करने की तैयारी में है।