एंकर- रोहतास पुलिस ने 50 हजार के इनामी अपराधी परमेंदर तथा उसके सहयोगी बजरंगी चौधरी के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार के मौजूदगी में किया गया। जिसमें डी आई यू के पुलिस निरीक्षक राहुल, थानाध्यक्ष करवंदिया विकास कुमार और अन्य लोग शामिल थे।
सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि करवंदियां थाना अंतर्गत बसंतपुर के रहने वाले 50 हजार के इनामी परमेंद्र गौड़ तथा उसके सहयोगी शिवपुर के निवासी हैं । शराब तस्करी के रास्ते से गैंगस्टर तक का सफर तय करने वाला कुख्यात परमेंदर गोंड दर्जनों बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है एक्साइज विभाग की टीम और रोहतास पुलिस की टीम दोनों लंबे समय से थी दबोचने की फिराक में लगे थे । कल गुप्त सूचना पर पुलिस सत्यापन के बाद टीम गठित कर चेनारी बाजार में घेरने को कोशिश की लेकिन भनक लगते ही परमेंद्र भागने लगा जिसे पीछा करते हुए कुदरा थाना के सकरी गांव के समीप गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से एक बाइक, नगदी तथा मोबाइल भी जप्त किया गया है । एसडीपीओ वन दिलीप कुमार ने बताया कि 50 हजार के इनामी परमेंद्र गौड़ पर बिहार उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं। 23 जुलाई 2024 को घटमापुर में उत्पाद विभाग के टीम पर हमला कर एक पुलिसकर्मी को घायल करने के मामले में भी संलिप्तता पाई गई है। उसके साथी बजरंगी चौधरी पर भी जिले में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस गिरफ्त में गहन पूछतास जारी हैं ताकि उनके सूचना के अगली कारवाही की जा सके।