I
खड़कपुर : झारग्राम में देउलबाड़ में हथिनी के एक बच्चे की गड्ढे भर पानी में डूब कर मौत हो गई। जिससे हथनी बेकाबू होकर ग्रामीणों पर हमला कर दिया।उन्हें कुचलकर मार दिया ।मृतकों की पहचान आनंद जाना(73) और शशधऱ महतो (60)के रूप में हुई है।आनंद देऊलबाड़ गांव व शशधर बिरिबेड़िया का रहने वाला था। बुधवार को 14 हाथियों का दल खड़कपुर वन विभाग अंतर्गत रोहणी इलाके से स्वर्ण रेखा नदी पार कर रहा था।इसी दौरान हथनी का एक बच्चा स्वर्ण रेखा नदी तट पर स्थित बालू खदान में एक गड्ढे में डूब कर मर गया। हथनी किसी तरह उसके शव को गड्ढे से निकाल कर बाहर ले आई।दल में शामिल बाकी हाथियों का दल तपवन के घने जंगल में प्रवेश कर गया।हाथी के बच्चे की मरने की खबर सुनकर ग्रामीण वहां आ पहुंचे।जिसे देखकर हथनी बेकाबू हो गई।और गांव वालों पर हमला कर दिया।भीड़ में शामिल दो बुजुर्ग भाग नहीं सके हथिनी ने दोनों को सूट से उठाकर पटक दिया,और पैरों से कुचल कर मार डाला।मौके पर ही उनकी मौत हो गई।हथिनी ने एक बाइक भी तोड़ डाला और इलाके से जा रही एक बस को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की।