बोकारो : माराफारी थाना क्षेत्र के बांसगोड़ा में जमीन विवाद में 15- 20 लोगों ने बेटे के सामने उसकी मां अमीषा परवीन (40 )को जिंदा जलाने की कोशिश की।सदर अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार महिला 90% जल गई है।उसकी स्थिति गंभीर है।15 20 महिला पुरुषों का हुजूम बांसगोड़ा स्थित अमीषा परवीन क घर पहुंचा।उस वक्त वह नहीं थी।घर में उसके पुत्र मुजाब अली के अलावा दो अन्य बच्चे थे।लोगों ने बेटे से अपनी मां को बुलाने के लिए कहा और घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी यह देख बेटे ने मां को फोन किया, जैसे ही अमीषा पहुंची लोगों ने उसके ऊपर डीजल छिड़क कर आग लगा दी।इस दौरान मुजाब अली मां को बचाने में झुलस गया।किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया।महिला को उपचार के लिए बोकारो जनरल अस्पताल भेजा गया।थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि घायल महिला के पुत्र मुजाब ने घर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। नाना नानी व मोहल्ले के करमा मांझी समेत अन्य 20 लोगों ने उसकी मां पर हमला किया।जमीन और घर कई साल से अमीषा की माँ जबीन बीवी ने आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के लिए करमा मांझी से ली थी।अभी जमीन अमीषा के अधीन है।इसी बीच करमा मांझी ने अपनी जमीन वापस करने की मांग की।अमीषा की आनाकानी से विवाद बढ़ गया।इसलिए अमीषा के माता-पिता भाई बहन व करमा मांझी के साथ अन्य लोग जबरन कमरा खाली करने पहुंचे थे और हमला कर दिया।
November 24, 2024 3: 43 am
Breaking
- राजद का बेहतर प्रदर्शन, महागठबंधन सरकार में होगी महत्वपूर्ण भूमिका – पुरेंद्र
- नेताजी सुभाष विश्विद्यालय में “विश्व विज्ञान दिवस” पर छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
- भाजपा को काम न आया चम्पई को दल में लाना, कोल्हान की 11 सीट जीती इंडिया गठबंधन।
- सरायकेला से बीजेपी प्रत्याशी चंपई सोरेन 20 हजार 508 वोट से जीते।
- ब्लू बेल्स एकेडमी के बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बिखेरी जलवा।
- 11वे राउंड की मतगणना समाप्त होने पर चंपाई सोरेन झामुमो के प्रत्याशी गणेश महाली से 24202 मतों से आगे चल रहे हैं।
- आठवें राउंड में चम्पई सोरेन 39105 मतों से आगे निकले, गणेश महाली लगातार पिछड़ रहे।
- नामकुम मे भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।