जमशेदपुर :शुक्रवार की शाम रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट के द्वारा डांडिया नाइट का भव्य आयोजन होटल कैनेलाइट में किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथी भरत सिंह व विशिष्ठ अतिथी पूर्वी घोष,पूनम वर्मा,बिनय सिंह,हरि सिंह राजपूत,रंजन सिंह ने दीप प्रज्योलित कर की । कार्यक्रम की शुरुवात भजन गायक रोहित गुलाटी के द्वारा माता के भजनों से हुई । डांडिया नाइट में महिलाएं,कपल और परिवार के साथ आए लोगों ने जमकर डांडिया का लुफ्त उठाया। डांडिया नाइट में ग्रुप डांस,सोलो डांस,सिंगिंग,सर्वश्रेठ डांडिया का प्रतियोगिता रखा गया,जिसके जज के निशान और चंदन सिंह ने विजेताओं के नाम की घोषणा की । सभी विजेताओं को रिफ्लेक्शन नेटवर्क इवेंट द्वारा पुरस्कृत किया गया । साथ ही स्टेज प्रोग्राम,लाइव बॉलीवुड और गुजराती डांडिया के धुन पर सभी थिरकते दिखे । कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार मौजूद रहे,सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान शॉल ओढ़ा कर किया गया । कार्यक्रम को आयोजन करने वाली आशा सिंह और सोनू तिलावात ने बताया कि इस तरह के आयोजन से शहर के महिलाओं को खुद के लिए समय निकालने और आनंदित होने का मौका मिलता है, नवरात्री शुरू होने वाली है जिस वजह से महिलाएं पूजा पाठ में व्यस्त हो जायेगी इसलिए इसे देखते हुए डांडिया नाइट का आयोजन पहले किया गया,आने वाले साल में और भव्यता के साथ डांडिया नाइट का आयोजन किया जाएगा ।
November 27, 2024 8: 04 pm
Breaking
- नूतनडीह में स्लैग लदा हाईवा गुमटी और घर पर पलटा, बड़ी घटना होने से बचा।
- संविधान में आर्थिक संस्कृतिक धार्मिक एवं राजनीतिक समानता का अधिकार दिया गया है भेद विभेद को कहीं भी जगह नहीं : संध्या
- न्याय शास्त्र: कानूनी शिक्षा के नए युग की शुरुआत”।
- राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के कारण जनहित के योजनाओं को ना रोके सरयू राय : बन्ना
- आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से 6 लाख का ब्राउन शुगर और करीब 90 हजार नगद पकड़ाया, 2 युवकों को खरीद बिक्री करते पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- तालाब में डूबने से दो महिला समेत एक व्यक्ति की मौत।
- नगर निगम के ठोस अपशिष्टों के निस्तारण के लिए प्रदूषण बोर्ड ने निगम कार्यालय को लिखा पत्र।
- एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर में संविधान दिवस पर पेंटिंग,चलचित्र और संगोष्ठी का आयोजन।