Advertisements
Advertisements
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी ने चौका थाना अंतर्गत चांदुडीह में औचक छापेमारी कर उपायुक्त के निर्देश पर अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त कर चौका थाने में सुपुर्द किया गया है । इस मामले पर अग्रेत्तर करवाई की जा रही है।
इसके पश्चात करीब शाम 5 बजे अनुमंडल पदाधिकारी (चांडिल), अंचलाधिकारी (ईचागढ़ एवं कुकड़ू) जिला खनन विभाग तथा ईचागढ़ एवं तिरुलडीह थाना की टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर तिरुलडीह थाना अंतर्गत 1 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर तथा 2250 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त किया।
Advertisement
तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी (ईचागढ़) के नेतृत्व में ईचागढ़ थाना के समीप 6 बालू लदे हाइवा को जब्त कर थाने में सुपुर्द किया गया है। इन वाहनों के परिवहन कागजातों की जांच चल रही है।
Advertisements
Advertisement