सरायकेला : रक्तदान, दानों में भी महादान सबसे सर्वोपरि और श्रेष्ठ दान है। रक्तदान का तात्पर्य जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत दके बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। इन जद्दोजहद और जिंदगी बचाने की अभियान में सरायकेला खरसावां जिले के सरायकेला प्रखंड के दुगनी के स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी युवा क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर क्षेत्र के लोगों के जीवन बचाने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ाया है। अभियान के कड़ी में और कड़ी को जोड़ते हुए लोगों को जागरुक करते हुए रक्तदान के प्रति समर्पित युवा जीवन बचाने के लिए समर्पित है। इस रक्तदान शिविर का आइकॉन बने सरायकेला खरसावां जिले के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार। विमल कुमार के पहुंचने से युवाओं में एक अलग जोश और अंदाज कार्य करने की दिशा मे दिखा। उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को जोरदार तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें इस रक्तदान शिविर में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया। सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार ने कहा की रक्तदान जीवनदान है, रक्त का कोई मोल और विकल्प नहीं है।यह अनमोल है। रक्त को केवल एक दूसरे के साथ साझा कर कई जिंदगीया बचायी जाती है। ऐसे में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित किया जाना चाहिए। ताकि वक्त पर सभी की जिंदगियां खून देकर बचाई जा सके। उक्त बातें तेज तर्रार कर्मठ मधुर भाषी सरायकेला खरसवा जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने दुगनी में आयोजित रक्तदान कार्यक्रम के आयोजित कर्ताओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहीं। स्वामी विवेकानंद महात्मा गांधी युवा क्लब द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर सह नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार शामिल हुए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने युवा रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाते हुए उनसे अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने को लेकर मुहिम चलाने की बात कही।शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी अब बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इस मौके पर क्लब द्वारा लगभग 200 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य था। वहीं इस मौके पर लगभग 300 लोगों के नेत्र जांच भी किय गए। आयोजित रक्तदान सह नेत्र चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में मुख्य रूप से क्लब के युवा सदस्यों के अलावा गांव की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया । रक्तदान आयोजन कार्यकर्ताओं को अच्छे कार्यों के लिए प्रशंसनीय पत्र भी दिया गया ।मुख्य रूप से आयोजनकर्ता अभय महापात्र, ग्राम प्रधान प्रधान नरसिंह सतपति, लखींद्र टुंडू, समाजसेवी अरुण आचार्य, अरिजीत सरकार मनिंदर कुमार कौशल आचार्य आदि महिला पुरुष उपस्थित रहे