सरायकेला : झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिले हेतु भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली द्वारा प्रतिनियुक्त श्री ए. जी. चौहान (आईपीएस) पुलिस प्रेक्षक, श्री दिग्विजय कुमार चौधरी (आईआरएस) व्यय प्रेक्षक सरायकेला-खरसावां, श्री सी. एन लंगफई (आईएएस) सामान्य प्रेक्षक 51 सरायकेला विधानसभा क्षेत्र, श्री डी. सागर दत्तसरे (आईएएस) सामान्य प्रेक्षक 50 इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र, श्री उपकार सिंह (आईएएस) सामान्य प्रेक्षक 57 खरसावां विधानसभा क्षेत्र के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत की मौजूदगी में मतदान हेतू तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहें स्ट्रांग रूम तथा मतगणना के लिए की जा रही तैयारीयों का जायजा लिया गया।
निरीक्षण क्रम में काशी साहू कॉलेज, सरायकेला में 50-इचागढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए काशीसाहु कॉलेज सरायकेला साइंस ब्लॉक एवं मल्टी परपस हॉल में बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर, एन.आर.प्लस टू हाई स्कूल, सरायकेला में 57-खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहे डिस्पैच सेंटर तथा सामुदायिक भवन सरायकेला परिसर स्थित एवं वेयरहाउस में तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए जा रहें EVM-VVPAT वितरण केंद्र का क्रमवार निरिक्षण कर अब तक किए गए तैयारियों जायजा लेकर सम्बन्धित पदाधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षन क्रम में उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार,परियोजना निदेशक आई.टी.डी.ए श्री आशीष अग्रवाल, निदेशक डी.आर.डी.ए श्री अजय कुमार तिर्की, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।