जमशेदपुर : हिंदुओं के महापर्व नवरात्रि के दशमी पर जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के नदी घाटों में घरेलू पूजा की मूर्तियां विधि विधान के साथ विसर्जन किया गया। 9 दिनों तक चले दुर्गा पूजा उत्सव एकादशी के दिन कलश स्थापना के साथ आरंभ हुई थी जो प्रतिदिन मां दुर्गा के विभिन्न रूपों का पूजन के साथ दशमी को संपन्न हुआ। इसे लेकर कई पूजा कमेटियों ने कई आकर्षक पंडाल भी बनाए गए जिसे लेकर इन नौ दिनों तक शहर उमंग उल्लास से भरा रहा। दशमी के दिन सवेरे पूजन कार्य संपन्न होने के बाद घरेलू पूजा की मूर्तियों को परिवार के सदस्य पूरे हर्षोल्लास के साथ अगले वर्ष फिर पधारने का न्योता देकर प्रतिमा को जल में परवाह कर दिया गया इस मौके पर साकची तुलसी रोड के रहने वाले आलोक उपाध्याय ने बताया कि उनका परिवार वर्षों से मां दुर्गा को पूजा करते आ रहे हैं
इस वर्ष भी काफी धूमधाम से इसे मनाया गया और मां दुर्गा से वासुदैव कटुम्बकम के तहत प्राणियों की सद्भावना अधर्म की नाश के साथ विश्व कल्याण एवं शांति की कामना की। वैसे शनिवार को कुछ पूजा कमेटियों के द्वारा भी मूर्ति विसर्जित की गईइधर विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से नदी घाटों में साफ सफाई,रोशनी कि व्यवस्था सहित गोताखोर और प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल तैनात थी।