पश्चिम बंगाल : अंतरराष्ट्रीय संताल परिषद की ओर से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संताल सम्मेलन का आयोजन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी बिधाननगर मे आयोजित करने जा रहा है. इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष नरेश कुमार मुर्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक 2 वर्ष में यह सम्मेलन देश के विभिन्न राज्यों में आयोजित की जाती है.
इसी के तहत 24 और 25 अप्रैल को इसका आयोजन दार्जिलिंग जिले में आयोजित होगी, जिसका उद्घाटन समारोह में भारत के राष्ट्रपति महामहीम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होगी। इस सम्मेलन में देश विदेश से 1200 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जिसमें मुख्य रूप से विश्व पटल पर संताली भाषा,साहित्य, लिपि और संस्कृति का विकास कैसे होगा,ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासियों का आर्थिक विकास क्यों नहीं हो पा रहा है,महिलाओं का समाज में भागीदारी और उनका स्थान क्या होगा एवं नई पीढ़ी का समाज के प्रति उत्तरदायित्व कितनी होगी सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए विचार मंथन किया जाएगा।