Saraikela (संजीव मेहता) : आदित्यपुर पुलिस ने 16 लाख रुपए मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ अफसर अली हत्याकांड के आरोपी मो0 जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से 77.47 ग्राम ब्राउन शुगर जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब सोलह लाख रूपया है के साथ 8 एमएम का दो जिंदा गोली भी बरामद किया है. बता दें कि 14 मार्च 2025 को गम्हरिया थाना क्षेत्र के सीतारामपुर डैम के पास आदित्यपुर एच० रोड मुस्लिम बस्ती निवासी अफसर अली की अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इस घटना के उद्भेदन एवं घटना में शामिल फकरे आलम और मो0 करीम की गिरीफ्तारी के पश्चात आज घटना में सम्मिलित अन्य अपराधकर्मीं मो0 जमील अंसारी उर्फ छोटा राजू को भी गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.