रांची : झारखंड सरकार इन दिनों राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यक्रमों के योजनाओं की जानकारी जोर-शोर से करने और प्रचार प्रसार में लगी हुई है। वहीं दूसरी और आज युवाओं के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू के 5000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पलामू में प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह ऑफर लेटर वितरण समारोह में में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर सभा को संबोधित करते हुए नियुक्ति पत्र युवाओं को देंगे। इसकी तैयारी को लेकर पलामू के उपायुक्त की देखरेख में कई उपसमितियों का गठन किया गया है। सीएम हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए तीन हजार पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। विशेष सुरक्षा को लेकर रांची से एक्सपर्ट की टीम पलामू पहुंच चुकी है. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉयड आदि भी सक्रिय हैँ।. पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने पुलिस लाइन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कार्यक्रम में मंत्री अलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, सत्यानंद भोक्ता, जोबा मांझी और बादल पत्रलेख के मौजूद रहने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार जोबा मांझी का आना अभी तक कन्फर्म नहीं हो पाया है.। मंत्रियों के आगमन को लेकर विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है।
. जिन-जिन विभागों द्वारा नियुक्ति पत्र दिए जाने हैं, उनके द्वारा भी पूरी तैयारी कर ली गयी है।