सरायकेला /(संजीव मेहता) : वार्ड 17 की क्षतिग्रस्त सड़कें और नालियों का पुनर्निर्माण करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नगर निगम के कनीय अभियंता ने सड़कें और नालियों के पुनर्निर्माण के लिए सर्वे शुरू किया है. सोमवार को नगर निगम के कनीय अभियंता और निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा ने वार्ड के क्षतिग्रस्त सड़कें और नाली का जायजा लिया है. जिसमें मुख्य मार्ग एमपी टावर से प्रभात पार्क मार्ग, हरिओम नगर रोड नंबर तीन, हरिओम नगर रोड नंबर 4, हरिओम नगर रोड नंबर 5 बी, शिव मंदिर से होते हुए एमपी टावर रोड ओम शांति मेडिकल तक, जयप्रकाश उद्यान रोड आदि शामिल हैं. सड़कों के पुनर्निर्माण के साथ दोनों तरफ लाइट लगाने की भी योजना बनी है. इसके अलावा एमपी टावर होते हुए 7 एलएफ से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक रास्ता और नाली का निर्माण का सर्वे किया गया है।
बता दें कि वार्ड की सडकों और नालियों को जलापूर्ति योजना, सीवरेज योजना और गेल गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान 4 वर्ष पूर्व क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, तब से लेकर अब तक वार्ड की सड़कों और नालियों की स्थिति बदतर बनी हुई है जिसपर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. बरसात के दिनों में तो लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. अब जबकि सर्वे शुरू हुआ है तो लोगों में आस जगी है कि उनके गलियों और नालियों की स्थिति सुदृढ होगी।