जमशेदपुर : शुक्रवार की रात जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत शिव घाट नदी के समीप दो विरोधी समूहों के बीच अचानक गोलियों की बौछार शुरू हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। गोलियों की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग भयभीत होकर अपने घरों में दुबक गए। इस वारदात के बाद अपराधी नदी पार कर आदित्यपुर के मुस्लिम इलाक़े की दिशा में भाग निकले।
मामले की जानकारी मिलते ही जुगसलाई थाना के प्रभारी संजय कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे इलाके को घेरकर खोजबीन शुरू की। पुलिस ने वहां से चार फायरिंग के खोल और तीन बिना चली गोली बरामद की हैं। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी वर्चस्व या पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से जानकारी जुटाने में लगी हुई है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस घटना से स्थानीय निवासियों में भारी डर का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोग चिंता जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ा कर स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही है।