जमशेदपुर : जमशेदपुर के ट्रैफिक समस्या को लेकर जिले के उपायुक्त भी काफी गंभीर है लेकिन सिर्फ जूबली पार्क गेट के सामने तक ही है, किसी अन्य क्षेत्र की समस्या का निदान का प्रयास सफल नहीं हो पा रहा है। बता दे कि विगत एक महीने से एसडीओ शताब्दी मजूमदार द्वारा सड़क पर उतरकर की जारी करवाई, सिर्फ जुबली पार्क तक ही सीमित है,प्रतिदिन यहां उनके मौजूदगी में सड़क किनारे से वाहनों को जब्त किया जा रहा है, लेकिन दूसरी ओर साकची स्टेट माईल रोड पत्ता मार्केट के समीप सैकड़ो दो पहिया वाहने सड़क पर ही खड़ी कर दी जाती है, वही फुटपाथ को भी अतिक्रमण कर लिया गया है। जिस वजह से वहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है लेकिन उसे मुक्त करने का कोई भी स्थायी पहल नहीं की जा रही है। दूसरी ओर साक्षी गोल चक्कर में ट्रैफिक पुलिस तो मौजूद रहती है लेकिन उनका कार्य सिर्फ हेलमेट चेकिंग और फाइन वसूलने तक ही सीमित है, उनके सामने ही टेंपो चालक बीच सड़क पर खड़ी कर वहां पैसेंजर उतारते और बैठाते हैं,इतना ही नहीं ठेला खामोचे वाले भी आधी सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी रोजी-रोटी के जुगाड़ में लगे रहते हैं, जिस वजह से अक्सर जाम की स्थिति रहती है, लेकिन इन दोनों जगह पर प्रशासन का नजर नहीं जा रही है या यूं कहें की अनदेखी की जा रही है।
इसे लेकर जब एसडीओ शताब्दी मजूमदार से अलग-अलग करवाई को लेकर जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर काम कर रही है,सिर्फ प्रशाशन ही नहीं आम लोगों के साथ-साथ मीडिया को भी इसे लेकर जागरूकता फैलानी होगी, तभी जाकर ट्रैफिक समस्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं जिले के उपायुक्त अन्नय मित्तल ने कहा कि प्रशासन शहर के विभिन्न क्षेत्रों को जाम मुक्त करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है जहां भी इस तरह का समस्या उत्पन्न होगी वहां अभिलंब कार्रवाई करते हुए इसका निदान किया जाएगा।बहरहाल प्रशासन का कहने और करनी में काफी अंतर देखा जा रहा जिससे शहर के वासी काम से काफी परेशान है।