रांची : झारखंड में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के गांव को प्रखंड अनुमंडल और जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुरूआत किया गया है।जिसमें एक करोड़ लोग मुक्त सफर कर सकेंगे।इसमें दूर दराज के गांव में रहने वालों को सुलभ परिवहन व्यवस्था मिलेगी।इस योजना के तहद बसों में छात्र,वृद्ध,विकलांग,स्वतंत्रता सेनानी,झारखंड आंदोलन कारी, महिला और ऐडस पिड़ीत मुफ्त यात्रा करेंगे। राज्य कैबिनेट ने इस योजना के क्रियान्वयन में कमियो को दूर करते हुए इसकी नियमावली में संशोधन को मंजूरी दे दी है।बस संचालकों को विशेष वित्तीय सहायता दी जाएगी।गाड़ियों की सीटों की संख्या भी बढ़ेगी। इसके अलावा 70 किलोमीटर की जगह अब 125 किलोमीटर तक के रूट पर बसें चलेंगी।पहले चरण में 250 गाड़ियां चलाने का फैसला लिया गया है।इस योजना के संचालक पर सरकार को सालाना करीब 24 करोड़ का अतिरिक्त बोझ उठाना होगा।बैठक में कुल 29 प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना से राज्य के करीब एक करोड़ लोगों को मुक्त यात्रा की सुविधा की बात कही है।