पटना बिहार: इन दिनों ट्रॉफिक नियमों को सख्ती से पालन करने के लिए ट्रॉफिक के पदाधिकारी सड़कों पर रह रहे हैं। ट्रैफिक विभाग के कनीय से लेकर वरीय पदाधिकारी तक ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए खुद सड़क पर निगरानी कर रहे हैं। बिहार मे जहां खुद ट्रैफिक एसपी पूरण कुमार झा ने एक बाइक पर सवार चार युवकों को पीछा कर पक़ड़ा। एसपी पुरन कुमार झा अटल पथ से जेपी गंगा पथ पर ट्रैफिक व्यवस्था देखने निकले थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर चार युवक एक ही बाइक पर सवार तेजी से निकले। चारों बिना हेलमेट के थे ,एसपी ने चालक को गाड़ी तेज करने को कहा, एसपी ने गाड़ी शिवपुरी के पास लगा दी। और युवकों के आने का इंतजार करने लगे। एसपी की गाड़ी सड़क पर लगा हुआ, देख युवक गाड़ी छोड़ भागने लगे। एसपी पुरन झा के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। ट्रैफिक एसपी ने गाड़ी के कागजात, लाइसेंस समेत दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह सभी मौन खड़े रहे। जिसके बाद ट्रैफिक एसपी ने ट्रैफिक नियमों के अनुसार करवाई की।
November 22, 2024 7: 57 am
Breaking
- एस एच ए एक्सीलेंस अवार्ड 2024: दीपक कुमार को सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए टीवी नरेंद्र ने किया सम्मानित।
- मानगो मे ट्रैफिक जाम से, मुक्ति की मांग।
- क्या भारत में 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया से रहेंगे दूर ?
- अरका जैन में आयोजित टेक्निका 4.0 में आईडीटीआर की छात्राओं ने लहराया परचम।
- बस पलटने से चार की मौत, दर्जनों घायल, कोलकाता से बिहार की ओर जा रही थी बस।
- आदित्यपुर आसंगी की प्राची प्रधान का अंडर 15 झारखंड क्रिकेट टीम में चयन, 21 को मिजोरम के विरुद्ध खेलेगी पहला मैच।
- पीएचईडी ने रखा बकाया अब भरना पड़ेगा नगर निगम को, वर्षों से खरकई नदी से जल लेकर हो रहा है जलापूर्ति।
- सुबह 4 बजे पोस्टल बैलेट और 7 बजे EVM का स्ट्रांग रूम खुलेगा,त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच होगा मतगणना।