सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कटिया ब्लॉक स्टेडियम के पास सुखराम गोप नामक लगभग 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया।
चांडिल थाना प्रभारी डील्सन बिरुआ के अनुसार, प्रारंभिक जांच में बताया कि सुखराम गोप 25 वर्षीय युवक क्रिस्टल कंपनी में काम करता था। 18 फरवरी से वह कंपनी में नहीं गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि सुखराम गोप को दो दिन पूर्व ही मार कर दिया गया है, और मामले को दूसरा रूप देने के लिए पत्थर से कुचलकर फेंक दिया गया है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही मामले के उद्वेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया।