Saraikela (संजीव मेहता) : जिले के पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुनायत के निर्देश पर शुक्रवार की शाम शहर की गलियों व चौक चौराहों पर आदित्यपुर पुलिस ने गश्ती निकाली और आम नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था का संदेश दिया है. पुलिस गश्त का नेतृत्व थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह स्वयं कर रहे थे, उनके साथ सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. पुलिस गश्त थाना से निकलकर शेरे पंजाब चौक, इमली चौक होकर आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती, आकाशवाणी चौक और पान दुकान चौक होकर वापस थाना में सम्पन्न हुई. इस दौरान अनैतिक कार्यों में लिप्त रहने वाले लोगों को चेतावनी दी गई साथ ही आम लोगों को यह संदेश दिया गया कि आप स्वतंत्र होकर रोजगार और व्यवसाय करें, आम नागरिक निर्भीक होकर अपना दैनिक कार्य करें, उनकी सेवा और सुरक्षा में आदित्यपुर पुलिस सदैव ततपर है।
इससे पूर्व दिन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने थाना में पुलिस पदाधिकारी के साथ क्राइम कंट्रोल हेतु बैठक की साथ ही लंबित कांडों की समीक्षा कर उसका शीघ्र निष्पादन करने और वारंटियों को शीघ्र गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।