रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पेयजल विभाग में हुए घोटाले के संदर्भ में आरोपी कैशियर संतोष कुमार की 1.76 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है। जांच के दौरान यह सामने आया कि संतोष ने धोखाधड़ी से अपने और एक काल्पनिक कंपनी के खातों में कुल 22.86 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। यह राशि नगर विकास विभाग द्वारा पेयजल विभाग को दी गई थी। कैशियर के खिलाफ पहले सिर्फ 2.71 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन ईडी ने विस्तृत जांच करते हुए इस घोटाले को और गहराई से खोला।
ईडी ने मनीष रंजन और अन्य विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की और कुल 26 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 55.08 लाख रुपये नकद, जालसाजी से संबंधित दस्तावेज और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए। संतोष कुमार ने फर्जी कंपनी “रॉक ड्रिल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड” बनाई थी, जिससे उसने धन की निकासी की। इसके अलावा, संतोष ने विभिन्न बैंकों में कुल 11 खाते खोले थे, जिनका उपयोग सरकारी धन निकालने के लिए किया गया।