जमशेदपुर : जमशेदपुर के सहायक उत्पाद आयुक्त श्रीमती विमला लकड़ा के निर्देश पर इन दिनों अवैध शराब के खिलाफ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में अभियान चलाए जा रहे हैं। सहायक उत्पाद आयुक्त श्रीमती विमला लकडा के निर्देश और अभियान के आलोक में 17/08/2024 को उत्पाद टीम द्वारा कोवाली थाना अंतर्गत सुदूरवर्ती इलाके अतियाची के घने व दुर्गम जंगली क्षेत्र में मध्य रात्रि के करीब छापेमारी कर संचालित विदेशी शराब विनिर्माण की मिनी फैक्टरी का उद्भेदन किया गया। छापामारी में कुल: 105 लीटर स्पिरिट, बोतल बन्द शराब कुल: 95.13 लीटर, बोतल सीलिंग का मशीन,भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड का लेबल, कॉर्क, ढक्कन एवं खाली बोतल बरामद किया गया तथा अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंर्तगत अभियोग दर्ज किया गया।
वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सहायक उत्पाद आयुक्त विमल लकड़ा ने बताया कि अवैध कारोबार के खिलाफ टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है और सभी पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध कारोबार रोकने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।