दिल्ली : साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र -2 शुरू किया हैं।सीबीआई ने इंटरनेशनल साइबर क्राइम गिरोह चलाने वाले लोगों के खिलाफ 11 राज्यों में एक साथ 76 जगहो पर एक साथ छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई में विदेशी लोगों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर उनसे ठगी करने वाले व फर्जी कॉल सेंटरो के 100 करोड़ के फर्जी बिटकॉइन माइनिंग और अन्य मामलों का खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने छापेमारी में 9 फर्जी कॉल सेंटरों पर लोग खुद को आईटी प्रोफेशनल और मल्टीनेशनल सॉल्यूशन प्रोवाइडिग कंपनी का कर्मचारी बता कर विदेशों में कॉल करते थे। सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र -2 में एक फर्जी बिटकॉइन माइनिंग के 100 करोड रुपए की चेन को तोड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में लगातार सीबीआई गहनता से छापामारी और कार्रवाई कर रही है।