राज्यपाल की आगमन को लेकर जहां प्रशासन विधि व्यवस्था संधारण में लगा ,वही एनआईटी कॉलेज तैयारीयो में जुटा।

0 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

रांची  सरायकेला : झारखंड के राज्यपाल 4 नवंबर को सरायकेला खरसावां जिले की आदित्यपुर स्थित एनआईटी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। जिसको लेकर प्रशासन विधि व्यवस्था संधारण करने में जुटी हुई है ।वही एनआईटी कॉलेज राज्यपाल के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा हुआ है।4 नवंबर को एनआईटी कॉलेज द्वारा 13वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे संस्थान के बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमसीए तथा पीएचडी के कुल 14 सौ छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान किए जाएंगे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शिरकत करेंगे।

संस्थान के मुख्य भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में संस्थान के निदेशक डा. गौतम सूत्रधार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की 663 छात्र छात्राओं को बीटेक डिग्री प्रदान की जाएगी। जबकि 42 को पीएचडी की डिग्री मिलेगा। इसके आलावा 152 एमटेक, 94 एमसीए, 84 एमएससी के छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान किया जाएगा। संस्था के दो छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित भी किया जाएगा । जिसमे मेटलार्जिकल के छात्र सायरी चटर्जी तथा एमएससी फिजिक्स के छात्र मानिक भट्टाचार्य शामिल है। बीटेक के सात छात्र को सिल्वर मेडल दिया जाएगा। जिसमे श्रृष्टि श्रावणी, समीक्षा मिश्रा, शुभम भट्टाचार्य शामिल है।नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में इस वर्ष 990 छात्रों का कैंपस सिलेक्शन हुआ है ।जिसमें सबसे अधिक 83 लाख के पैकेज पर 6 छात्रों को लॉक किया गया है। पत्रकार वार्ता में रजिस्ट्रार निशित कुमार राय, सुनील भगत आदि मौजूद रहे।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours