बिहार / जमुई : जमुई पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मोहनपुर थाना क्षेत्र में “प्रेस” लिखा हुआ एक वाहन पकड़कर उसमें छिपाकर ले जाए जा रहे 9 अर्धनिर्मित पिस्तौल और 9 बैरल बरामद किए हैं। इस वाहन से तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान मुंगेर जिले के हेमजापुर निवासी वीरेंद्र महतो बिंद बाजार, सोनू शर्मा और शास्त्री नगर निवासी अजय कुमार वर्मा के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, तीनों आरोपी हथियार तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल थे। सोनू शर्मा के खिलाफ उत्तर प्रदेश और मुंगेर के कोतवाली थाने में हथियार बनाने और तस्करी के मामले पहले से दर्ज हैं, जबकि वीरेंद्र महतो पर भी मुंगेर जिले के तीन अलग-अलग थानों में हथियार बनाने और तस्करी के मामले दर्ज हैं।
पुलिस का कहना है कि मुंगेर जिले में बढ़ती कार्रवाई के बाद अब तस्कर सुरक्षित जगह की तलाश में हैं। जमुई जिले के जंगलों और सुनसान रास्तों का फायदा उठाकर ये तस्कर यहां सक्रिय थे। मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक भवन को पहले से हथियारों की फैक्ट्री बनाने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया था। उसी जगह पर अर्धनिर्मित हथियार लाकर उन्हें तैयार किया जाना था। जमुई पुलिस की इस कार्रवाई से पता चलता है कि हथियार तस्करी के गिरोह अब मुंगेर के बाहर भी अपने नेटवर्क को फैलाने की कोशिश में लगे हैं।