जमशेदपुर: क्लब ऑफ जमशेदपुर का 12 दिवसीय मीडिया कप क्रिकेट 2025, फाइनल मैच के साथ संपन्न हुआ। फाइनल मैच में स्वर्णरेखा और खड़कई की टीम आमने-सामने थी। जिसमें खरकाई की टीम टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। 20-20 मैच में खड़कई ने चार विकेट पर 179 रन बनाया। वही 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्वर्णरेखा की टीम ने 18 ओवर में दो विकेट पर चौका लगाकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया।
मैन ऑफ़ द मैच रणवीर सिंह को दिया गया उसने 61 रन बनाया और चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए ,वही बेस्ट बैटिंग देवाशीष का नाम रहा उसने 46 बॉल पर ताबड़ तोड़ 63 रन बनाएं। आपको बता दे की प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का मीडिया कप 2025, 17 फरवरी से आरंभ हुआ जो फाइनल मैच ,28 को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में 18 टीमों में साढ़े तीन सौ खिलाड़ी भाग लिए थे।