रांंची : राजधानी में एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपराधियों ने एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। यह घटना मंगलवार को गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड पर स्थित एक फ्लावर सजावट की दुकान में हुई। ‘फ्रेश पेटल’ नामक इस प्रतिष्ठान में दो नकाबपोश युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे।
दुकान में घुसते ही दोनों ने वहां मौजूद लोगों को डराने-धमकाने के लिए हथियार निकाल लिया और कुछ ही पलों में नगद राशि समेट ली। लगभग 1.67 लाख रुपये लेकर दोनों फरार हो गए। इस पूरी वारदात की तस्वीरें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, अपराधियों ने पहले से ही योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया और फरार होने के लिए बाइक का उपयोग किया। पुलिस अब फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रही है। यह घटना राजधानी की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है, जहां दिनदहाड़े इस तरह की घटनाएं आम हो चली हैं और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।