हुसैनाबाद: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार समेत पांच लोगों की मौत हो गई।जबकि तीन बच्चों की हालत गंभीर है।जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह परिवार पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के कचरा गांव का रहने वाला है।यह सभी दुर्गा पूजा मनाने के लिए किराए की कार से गांव आ रहे थे ।ये सभी दिल्ली के जेजे कॉलोनी फेस -3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली में रह रहे थे।रात फोन पर घर आने की सूचना दी थी।रात 1:00 बजे सभी मारुति ईको कार से पलामू के लिए निकले।यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते दिल्ली से झारखंड आ रहे थे।रात करीब 3:00 बजे 25 किलोमीटर दूर अचानक से सामने चल रही कार ने ब्रेक मार दिया।जिससे उनकी कार टकरा गई तभी पीछे से आया ट्रक उनकी इको कार पर चढ़ गया।घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। इसमें दंपति उनकी बेटी व भाई और भतीजे की मौत हो गई।मृतकों में 38 वर्षीय उपेंद्र बैठा,पिता रामप्रीत बैठा, 36 वर्षीय विजेंद्र बैठा,पिता रामप्रीत बैठा,कांति देवी पत्नी,विजेंद्र बैठा 12 वर्षीय ज्योति कुमारी पिता विजेंद्र बैठ,के अलावा कार चालक 45 वर्षीय सुरेश कामत, पिता श्रीकांत कामत,निवासी जेजे कॉलोनी बी -2,मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली निवासी हैं।