धनबाद : धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में सोमवार को जेनरल मेल-फीमेल वार्ड के पास ऑक्सीजन गैस पाइप में रिसाव होने से हड़कंप मच गया। तेज आवाज सुनते ही मरीजों और उनके परिजनों में दहशत फैल गई। उपस्थित लोगों ने तुरंत अस्पताल कर्मियों को जानकारी दी, जिसके बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और ऑक्सीजन सप्लाई तुरंत बंद कर दी गई। तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और क्षतिग्रस्त पाइप को बंद कर दिया। एहतियात के तौर पर वार्ड में ऑक्सीजन आपूर्ति रोक दी गई, जबकि अन्य वार्डों में व्यवस्था सामान्य रही। मरम्मत कार्य के लिए पुष्पा सेल कंपनी को सूचित कर दिया गया है।
मरीज की देखभाल कर रही पार्वती देवी ने बताया कि तेज आवाज के कारण वार्ड में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति नियंत्रण में आ गई। वहीं, तिलक चंद नामक मरीज ने कहा कि शुरुआत में घबराहट जरूर हुई, लेकिन अब सब सामान्य है। अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मरम्मत पूरी कर ऑक्सीजन आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।