जमशेदपुर : बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह में बीती रात एक बड़ा हादसा होते होते बचा जब देर रात 1:00 बजे स्लैग लेकर जा रहे हाईवा ट्रक गुमटी और घर से सटकर पलट गई । घटना के बाद जब तक ग्रामीण जुटते तब तक ड्राइवर फरार हो चुका था। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण उस क्षेत्र से भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक है। इसके बावजूद बालू, गिट्टी स्लैग लेकर अंधेरा होते ही सैकड़ो भारी वाहनो की आवाजाही आरंभ हो जाती हैं इसके पीछे के कारण को लेकर ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग में जानकारी और थाना से मिली भगत कर परिचालन होता है।
जिस वजह से इन वाहनों का रफ्तार काफी तेज रहता है इसी वजह से नूतनडीह मोड़ के समीप स्लैग लदा हाईवा पलट गई जिससे गुमटी और घर का दीवार क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों का कहना था कि देर रात होने की वजह से आसपास कोई नहीं था अन्यथा जानमाल की काफी नुकसान हो सकता था बहरहाल काफी मशक्कत के बाद हाइवा को वहां से हटाया गया लेकिन ग्रामीणों में भय व्याप्त है कि कहीं पुर्नावृति होने पर ग्रामीणों को नुकसान ना उठाना पड़े इसे लेकर इन भारी वाहनों पर रोक लगनी चाहिए।