बिहार : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अश्विनी चौबे ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अहम टिप्पणी की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निजी तौर पर वह चाहते हैं कि नीतीश कुमार को देश का उप प्रधानमंत्री बनाया जाए। चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर लंबे समय तक राष्ट्रीय स्तर पर समन्वय का कार्य किया है, ऐसे में उन्हें डिप्टी पीएम की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि यदि नीतीश कुमार को यह पदभार सौंपा जाता है, तो यह केवल बिहार के लिए ही गौरव की बात नहीं होगी, बल्कि यह पूरे देश के लिए सम्मानजनक निर्णय होगा। उन्होंने इस बात का उल्लेख भी किया कि जगजीवन राम के बाद यह दूसरा अवसर होगा जब किसी बिहारी नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। जब पप्पू यादव के उस बयान पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा नहीं बल्कि कांग्रेस को निशाना बना रहा है, तो अश्विनी चौबे ने इसे तवज्जो देने से इनकार कर दिया। उन्होंने केवल इतना कहा कि कई लोग इस धरती पर आते हैं और फिर समय के साथ गुमनाम हो जाते हैं।