पांच सदस्यीय टीम पूर्व सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व मेंnaac से मिला।

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

जमशेदपुर : छात्र संघर्ष मोर्चा एवं आदिवासी छात्र एकता के सदस्यों द्वारा कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं । नैक टीम को बरगलाते एवं छात्र संगठनों से नहीं मिलने का भी आरोप लगाया गया है । नैक टीम का छात्र स्वागत करना चाहते हैं ।किंतु महाविद्यालय के दबाव पर प्रशासन छात्र संगठन के नेताओं एवं विद्यार्थियों को मिलने से लगातार मना करते रही। पांच सदस्य टीम पूर्व सीनेट सदस्य कोल्हान विश्वविद्यालय सोनू ठाकुर एवं विश्वविद्यालय के पूर्व संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में NAAC टीम के सदस्य से मिलकर उनको अंग वस्त्र दे कर सम्मानित करते हुए प्राचार्य अमर सिंह के विषय में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थी परिषद के नेता राहुल कुमार ने कहा कि प्राचार्य अगर अपने आप को निर्दोष कहते हैं, तो सार्वजनिक स्थल पर आकर के छात्र संगठनों के सवालों का जवाब क्यों नहीं देते ।आजसू छात्र संघ के दीपक पांडे ने कहा कि प्राचार्य अपने भ्रष्टाचार से इतने भयभीत है कि NAAC टीम को बरगलाते हुई गलत गलत रिपोर्ट सौंप रही है| NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि छात्र संगठनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बावजूद प्रशासन के दम पर छात्रों को डराने का काम किया जा रहा है। वही जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अमर सिंह ने कहा जब भी कॉलेज में कुछ अच्छा होता है कुछ लोग इसे खराब करने आ जाते हैं। जब नैक टीम आ रही है और कॉलेज वीवी में बदलने जा रहा है, तो एक बार फिर कुछ लोगों ने अपना एजेंडा शुरू कर दिया है ।इसका मकसद कॉलेज की प्रगति को रोकना है। मैं अब इन आरोपों पर ध्यान नहीं देता हूं। मेरा पूरा फोकस नैक की तैयारी पर है। आंदोलन मे मुख्य रूप से पूर्व सीनेट सदस्य सोनू ठाकुर, आदिवासी छात्र एकता के संरक्षक इंद्र हेंब्रम , कोल्हान छात्र संघर्ष मोर्चा के अजय होनहागा अभिषेक झा विपिन शुक्ला राहुल कुमार , jcm के जिला अध्यक्ष कृष्ण जी, NSUI के जिला अध्यक्ष सचिन कुमार , AJSU के कोल्हान प्रभारी दीपक पांडे जी, कुंदन जी,सूरज सिंह जी, विद्यार्थी परिषद के नीतीश राय, नीतीश कुमार आदिवासी छात्र एकता के नेता राज बाँकीरा, देवानंद सिंह भूमिज जी, रमेश किस्कू जी, स्वपन सरदार जी एवं सैकड़ो छात्र कार्यकर्ता उपस्थित थे |

Advertisements
Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours