जमशेदपुर : बुधवार को जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गोल चक्कर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के बोर्ड लगा हुआ चार चक्का कार बीच रोड में खड़ी कर देने से बवाल मच गया। कारण यह था कि जिस तरह से कार बीच रोड में खड़ी थी,दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहन असमंजस्य एक दूसरे से टकरा जा रही थी, लेकिन लोग यह नहीं समझ पा रहे थे आखिर यह कार बीच रोड में खड़ी क्यों है,वहां से गुजरने वाले काफी देर तक यह समझने का प्रयास किया कि क्या कार की पेट्रोल खत्म हो गई या फिर कर में कुछ प्रॉब्लम हो गई, लेकिन यहां यह भी नहीं पता चल रहा पा रहा था कि आखिर कार का ड्राइवर गया कहां,अंदेशा यह भी लगाए जाने लगे कि कहीं कार जिस जगह में खड़ी थी उसी के सामने बार रेस्टोरेंट भी थी।
अब लगातार वाहनों को टकरा जाने की स्थिति से लोग बेकाबू होकर हंगामा करना शुरू कर दिया, देखते-देखते हंगामा इतना बढ़ गया की रोड जाम तक की स्थिति बन गई। फिर सूचना मिलने पर कुछ ही दूर में स्थित बिष्टुपुर थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को काबू करने का प्रयास किया,लेकिन लोगों का सवाल था कि आखिर एमजीएम अस्पताल प्रिंसिपल की लगी हुई बोर्ड की कार आखिर इस रेस्टोरेंट के सामने बीच रोड में क्यों खड़ी थी क्या प्रिंसिपल उस रेस्टोरेंट बार में गए थे या फिर उसके ड्राइवर। पुलिस काफी मुश्कत के बाद कार को जब्त कर थाना ले गई और पूरे जांच में जुट गई है।