जमशेदपुर : पहले ठोक बजाकर देखे फिर वोट करें, उक्त बातें एमजीएम अस्पताल परिषर मे आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान मानवाधिकार संगठन एवं रोटी बैंक के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा कि हमारा नेता पढ़ा लिखा क्षेत्र का विकास करने वाला, ईमानदार एवं सर्व जन सुलभ व्यक्ति होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर मे चुनाव पैसे खेल बनता जा रहा है, इस माहौल मे ईमानदार नेता कभी जनप्रतिनिधि नहीं बन सकते है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि लुभावने झूठे वादे मे ना आकर अच्छे इंसान को अपना प्रतिनिधि बनाये।
झारखण्ड मानवाधिकार संगठन एवं रोटी बैंक के तत्वाधान मे संचालित मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत एमजीएम अस्पताल परिषर से हुयी, जहाँ मरीजों के परिजनों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके बाद यह अभियान साकची के विभिन्न क्षेत्रों मे चलाया गया और लोगो को 13 नवम्बर को मतदान करने की अपील की गयी। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज मिश्रा कर रहें थे, उनके साथ सुभश्री दत्ता, अनीमा दास, शंकर दत्ता, देवशीष दास, रेणु सिंह, रीना दास शाहित अनेक लोगो ने भाग लिया।