पटना : शिक्षा विभाग फिर एक्शन में है इस बार विभाग का डंडा शिक्षकों पर चला है। इसके बाद 8529 शिक्षको की तनख्वाह कट गई है। जबकि 39 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।स्कुल निरीक्षण रिपोर्ट में 7843 शिक्षकों की सैलरी कटी, बिना सूचना स्कूल में अनुपस्थित रहने के कारण 687 और शिक्षकों की सैलरी काटने की अनुशंसा है यानी सैलरी काटने वाले शिक्षकों की संख्या 8529 है।इसके साथ ही 79 शिक्षकों के सस्पेंशन की अनुशंसा की गई है।टीचर्स को सेवा में बर्खास्त भी कर दिया गया है। विद्यालयों के निरीक्षण के बाद 22 लाख छात्रों का नामांकन भी रद्द किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद जुलाई महीने से लगातार सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है।राज्य में 75000 स्कूलों के प्रभावी निरीक्षण के लिए प्रखंड में 14 सदस्ययी परियोजना प्रबंधन इकाई सक्रिय की गई इसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी और कर्मी शामिल है।अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा कि,निरीक्षण के दौरान स्कूलों में कितने प्रकार के खाते हैं और इनमें पड़ी राशि की भी जानकारी ली जाए। हर महीने के अंत में मासिक परीक्षा प्रति सप्ताह मूल्यांकन और प्रतिदिन होमवर्क दिया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी निरीक्षण के दौरान पदाधिकारी जरूर लेंगे। सरकार द्वारा भेजे गए विभिन्न उपकरण किट, एफएलएन किट एनसीईआरटी कीट और खेल के लिए भेजे गए सामग्रियों का प्रतिदिन इस्तेमाल हो रहा है या नहीं इसकी भी जांच करनी है।कोई भी पदाधिकारी स्कूल के निरीक्षण पर जाएंगे तो विद्यालय के सभी कमरों के ताले खुलवाकर पूरे परिसर की जांच करेंगे।