जमशेदपुर: होली का शुमार जमशेदपुर में धीरे-धीरे चढ़ने लगा है इसे लेकर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जमशेदपुर के पुराना कोर्ट स्थित कचहरी बाबा मंदिर में होली मिलन सह फगुआ गीत का आयोजन किया गया जिसका वहां मौजूद युवाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके आयोजक सुनील पांडे ने कहा कि होली जाती धर्म से हटकर भाईचारा का प्रतीक है होली का रंग दुश्मन को दोस्ती में बदलता है गीले शिकुए को मिटाता है।
वही कदमा में स्थित ब्रह्मऋषि भवन में भूमिहार महिला।समाज को ओर से होली मिलन सह रंग धनक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें महिलाओं ने रंग गुलाल के खेलते हुए होली के गीतों पर जमकर झूमे।इस दौरान संस्था के संस्थापक अन्नू सिंह ने कहा कि यह संस्था का चौथा होली मिलन समारोह है,संस्था के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती आ रही इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से एक जुटता और सशक्तिकरण का एक पहल है।