Advertisement
पटना : दो लोगों ने जमीन के नाम पर 53 लाख की ठगी का केस बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज कराया है। बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले शिवकुमार को फुलवारी शरीफ के धनौत मौजा में जमीन ली थी।इसका एग्रीमेंट उन्होंने प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले तीन लोगों से किया।एग्रीमेंट तैयार होने के बाद शिव कुमार तीनों के अलग-अलग खाते में पहले 33 लाख फिर 17 लाख रुपए दिए।शिव कुमार ने पुलिस से कहा कि एग्रीमेंट के वक्त कहां गया था कि एक हफ्ते में जमीन की नापी हो जाएगी। और पजेशन भी मिल जाएगा।इसके बाद ब्रोकर अब तक झांसा दे रहे हैं।अब फोन उठाना भी बंद कर दिया है।उधर लखीसराय के रहने वाले बाल्मीकि कुमार उत्तरी मन्दिरी में किराए पर रहते हैं।दूसरा मौजा में जमीन लेने के लिए साल 2019 में उन्होंने करार किया।कीमत 3:25लाख तय हुई…उन्होंने जमीन मालिक को ₹3 लाख रुपए दे दिए और 25000 रजिस्ट्री के वक्त देने की बात हुई।इसके बाद कोरोना आ गया जमीन मालिक ने कहा कि कोरोना के बाद जमीन की रजिस्ट्री कर देंगे।कोविड बीत जाने के बाद भी उनके साथ जमीन मालिक टाल मटोल करता रहा।अब उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया है।पुलिस दोनों मामलों की छानबीन कर रही है।