जमशेदपुर : 2 सितंबर को मानगो गौड़ बस्ती में शक्ति सिंह की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए नामजद 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है घटना को लेकर एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दी की पूरी घटना क्रम जमीन विवाद को लेकर है शक्ति सिंह अपराधी अमरनाथ का भाई है जिसका कुछ वर्ष पूर्व हत्या कर दी गई थी उसके द्वारा अर्जित की गई जमीन को शक्ति सिंह अपने अधीन कर लिया था जबकि अमरनाथ के साथ रहने वाले अभियुक्तों के बीच यह डील थी की जब भी वह जमीन बिक्री करेगा प्रति कट्टा 10 हजार रुपए उन्हे मिलेंगे लेकिन अमरनाथ के मौत के बाद शक्ति सिंह वो पैसे उन्हे नही देता था साथ ही अमरनाथ के कार्यालय में भी शक्ति सिंह ताला जड़ दी थी।
इन्ही सब बातो को लेकर अभियुक्तों और शक्ति सिंह के बीच विवाद चला आ रहा था 2 सितंबर की रात इन लोगो के बीच विवाद होने पर शक्ति सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई इस मामले में अभियुक्त मंटू सिंह सरदार,चिरंजित कुमार मोदक,किशन ममता और महंती सिंह सरदार को घटना मे प्रयुक्त हथियार और 4 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया