Advertisements
Advertisements
जमशेदपुर : बीते दिन जमशेदपुर न्यायालय के अधिवक्ता प्रवीण दुबे की जयपुर के होटल के तीन तले से गिरने से हुई मौत के मामले में जमशेदपुर बार एसोसिएशन ने एक दिन के लिए कार्य को पेन ड्राप रखा वही संगठन के अधिवक्ताओं ने एसएसपी से भेंट कर वहां के प्रशासन से सही वस्तु स्तिथि की जांच कराने की मांग की है। बता दे की प्रवीण दुबे 2 दिन पूर्व न्यायलय के कार्य से पहले दिल्ली गए थे फिर वहां से वे जयपुर गये और वहां होटल रॉयल रावल में ठहरे थे जहां के बालकोनी से गिरने से उनकी मौत हो गई।
Advertisements
Advertisements
Advertisement
इसे लेकर अधिवक्ताओं ने घटना पर आशंका जताते हुए एक साजिश के तहत घटना को अंजाम देने की बात कही है।इनका कहना है कि रात के 3:00 बजे वह क्यों बालकोनी में गए और वहां से गिर गए यह अपने आप में शंका पैदा करता है इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
Advertisement