जादूगोड़ा : पूर्वी सिंहभूम जिले स्थित जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भुरकाडीह गांव में रहने वाला स्कूल के प्रधानाध्यापक उपानंद भगत के पुत्र अभिजीत भगत को उड़ीसा के सीआईडी के डीएसपी के नेतृत्व वाली टीम ने उसके घर से जादूगोड़ा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया।और उसे उड़ीसा ले गई।पुलिस के अनुसार उस पर डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उड़ीसा में कई छात्रों से ठगी किए जाने का मामला दर्ज है।लगभग 17 करोड रुपए के ठगी इसके द्वारा विभिन्न जगहों से नौकरी के नाम पर गलत दस्तावेज देकर किए जाने का मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले भी उड़ीसा सीआईडी की टीम ने अप्रैल महीने में जादूगोड़ा में लगभग तीन दिनों तक इसे गिरफ्तार करने के लिए कैंप किया था।लेकिन उस समय वह फरार हो गया।इसके बाद पुन: सीआईडी की टीम ने उसके घर से गुप्त सूचना के आधार पर जादूगोड़ा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया।आरोपी अभिजीत भगत लगातार भुवनेश्वर में अपने परिवार के संग आना-जाना करता था।अभिजीत भगत के द्वारा अपने फर्जी बाड़े से कमाए पैसे को जमीन और फ्लैट खरीद कर खपाया गया था। आरोप के मुताबिक अभिजीत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से प्रमाण पत्र सर्टिफिकेट बनाकर लोगों को देता था।इस पूरे मामले का सीआईडी की एक टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।इसमें कई लोगों के शामिल होने की संभावना भी बताई जा रही है। जिस पर उड़ीसा सीआईडी की कड़ी नजर है। झारभूमि में अभिजीत के नाम पर 7 जमीन की रजिस्ट्री है,पर किसी का म्यूटेशन नहीं है।