बिलासपुर : बिलासपुर जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के होटल हैवेंस पार्क में जुए के एक अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 8 रसूखदार जुआरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक विधायक के समर्थक, एक पूर्व छात्र नेता, युवा नेता और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं। यह छापा होटल के रूम नंबर 202 में मारा गया, जिसे मनीष पंजवानी नामक व्यक्ति ने बर्थडे पार्टी के नाम पर बुक किया था। पुलिस ने घटनास्थल से 2 लाख रुपये नगद और ताश की पत्तियां जब्त की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में शाहिल मौर्य, ऋषभ शर्मा, सुमित पंजवानी, मनीष पंजवानी, विशाल अचंनतानी, रसीद बक्स, शरद यादव, और होटल के मालिक आकाश जीवनानी व मैनेजर मुकेश कुमार निषाद शामिल हैं। पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2), 4 और संगठित अपराध की धारा 112-2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह छापेमारी पुलिस के लिए एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कई रसूखदार और प्रभावशाली लोगों का नाम सामने आया है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में जुए जैसे अवैध गतिविधियों के प्रति जागरूकता और सख्ती की जरूरत भी दर्शाती है।