जमशेदपुर : जैसे जैसे दुर्गा पूजा को लेकर नवरात्रि के दिन बढ़ते जा रही है वैसे-वैसे जमशेदपुर शहर के विभिन्न पंडालों का पट भी खुलती जा रहा है इसी कड़ी में मंगलवार को उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने सिदगोड़ा के 10 नंबर बस्ती स्थित हिंदुस्तान मित्र मंडल विद्यालय परिसर में आयोजित दुर्गा पूजा के षष्टी के दिन आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले नारियल फोड़ कर और मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोलकर आराधना की। उसके बाद कमेटी के द्वारा आयोजित महा आरती कार्यक्रम में शामिल हुए।इस दौरान बनारस से आए आचारियों ने महामहीन रघुवर दास को पूजन स्थल पर विराजमान कर पूजन की विधि को कार्य कराया। उसके बाद राज्यपाल रघुवर दास ने मां दुर्गा की आरती की और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मां दुर्गा शक्ति की प्रतीक है जो नारी शक्ति के लिए एक वरदान है वर्तमान समय में हमारा भारत विश्व में विकास के स्तर पर पांचवें पायदान पर है लेकिन इसका कारण हमारे वैधिक परंपरा है जो विश्व में अपनी महत्ता दिखाया है उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि पूर्वजों के द्वारा दिए गए इस वैदिक परंपरा को आज तक कायम रखा गया है लेकिन इसे आने वाले समय में भी हमारे युवा इस परंपरा को अपने कंधों में संभालते हुए उसे आगे बढ़ाने की कोशिश करनी होगी तभी हमारा देश एक महाशक्ति के रूप में विश्व में अपना अस्तित्व बनाने में कामयाब होगी।
वही कमेटी के मुख्य सचिव अखिलेश चौधरी ने कहा कि यह कमेटी का अपना 82 वा पूजन कार्यक्रम का आयोजन है जो इस वर्ष एक नए तरीके से पूजन कार्यक्रम को संपन्न करने का प्रयास किया जा रहा है वैसे आयोजित महा आरती पिछले दो वर्षों से किया जा रहा है जो हमारे भारतवर्ष के लिए जमशेदपुर महा आरती के लिए एक प्रथम स्थान के पायदान पर पहुंच गया है क्योंकि अभी तक महत्वपूर्ण स्थलों पर ही महाआरती का कार्यक्रम आयोजित होती थी लेकिन जमशेदपुर जैसे शहर में पिछले दो वर्षों से महाआरती के कई कार्यक्रम विभिन्न क्षेत्र में आयोजित कर चुका है जो जमशेदपुर वासियों का एक बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने यह भी आग्रह किया कि इस वर्ष कमेटी की ओर से षष्टी से लेकर दशमी तक प्रतिदिन संध्या काल में महा आरती का आयोजन किया जाएगा इसलिए जो बनारस या अन्य धार्मिक स्थलों पर बुजुर्ग नहीं जा सकेंगे या नहीं जा सकते हैं उनके लिए यह बहुत ही सुगम और महा आरती में शामिल होने का मौका है।