जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर से सटे दलमा पहाड़ में 5 मई को आदिवासी समुदाय के द्वारा सेंदरा पर्व मनाया जायेगा.इसे लेकर दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने जमशेदपुर के गदड़ा में स्वशासन व्यवस्था के प्रमुखों के साथ विचार विमर्श करने के बाद सेंदरा की तारीख पर अंतिम मुहर लगाकर सेंदरा की घोषणा की. दलमा राजा राकेश हेंब्रम व उनकी पत्नी राधा हेंब्रम ने खजूर पत्ते से पारंपरिक निमंत्रण पत्र गिरा सकाम दिसुआ, सेंदरा वीरों को वितरित किया.
उन्होंने पहला सेंदरा गिरा सकाम देश पारानिक दुर्गाचरण मुर्मू को दिया. गिरा तोल कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न जिलों समेत बंगाल व ओडिशा से सेंदरा वीर शामिल हुए. इस तरह सेंदरा वीरों को गिरा सकाम भेजकर दिसुआ सेंदरा वीरों को आमंत्रण करना शुरू कर दिया गया. बता दे कि पारंपरिक विधान के तहत सेंदरा गिरा सकाम में 24 गांठ बांधा जाता है. प्रत्येक दिन एक-एक गांठ को खोला जाएगा . शनिवार को पहला गांठ खोला गया. जबकि अंतिम गांठ 5 मई को खोला जायेगा. आदिवासी समाज के मान्यतानुसार जिस दिन गिरा सकाम का अंतिम गांठ खोला जाता है. उस दिन शिकार अर्थात सेंदरा पर्व मनाया जाता है.