जमीन कारोबारी ने बचपन के दोस्त को दो साल में डबल पैसा देने का वायदा कर दिया धोखा, न्यायालय जाने की तैयारी l

1 min read
Advertisements
Mukesh Jewellers

 

सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर के जमीन कारोबारी जदयू प्रदेश सचिव सत्यप्रकाश उर्फ टियांई ने बचपन के दोस्त पत्रकार गम्हरिया निवासी गणेश सरकार को दो साल में डबल पैसा देने का वायदा कर धोखा दे दिया। अब पैसे मांगने पर टालमटोल कर रहे हैं। अपने दोस्त की गद्दारी से आहत पत्रकार ने न्यायालय का रुख किया है। इसके लिए वे अपने वकील से रायशुमारी कर रहे हैं।

पत्रकार गणेश सरकार ने बताया कि पिछले ढाई साल से अपने बचपन के दोस्त सत्यप्रकाश की गद्दारी से घुट- घुट कर जी रहा हूं। उसके पिता की समाज में प्रतिष्ठा है यह सोचकर अनुनय विनय कर अपने पैसे लौटाने की गुहार लगाता रहा, मगर टालमटोल कर मात्र 2.50 लाख रुपए लौटाया। उन्होंने बताया कि साल 2021 में सत्यप्रकाश ने दो साल में पैसे डबल करने का झांसा देकर 10 लाख रुपए दोस्ताना कर्ज लिया था। दो साल पूरे होने पर जब पैसों की मांग की तो टालमटोल करते हुए मात्र 2.5 लाख वापस किया बाकी के पैसे देने से मुकर गया। उसका दिया हुआ 17 लाख का तीन चेक बाउंस हो गया है। उन्होंने बताया कि सत्यप्रकाश जमीन के कारोबार से भी जुड़ा है।स्नेहा कंस्ट्रक्शन का मालिक है और जमीन में पैसा लगाने के उद्देश्य से ही उसने मुझसे पैसे उधार लिए थे। इसके लिए बजाप्ते उसने एग्रीमेंट भी किया था। मगर उसमें भी फर्जीवाड़ा किया है। शुरू से ही उसकी नीयत में खोट थी। दोस्त और प्रतिष्ठित परिवार का होने के नाते में खामोश रहा मगर अब पानी सर से ऊपर जा चुका है इसलिये कोर्ट की शरण में जाने का निर्णय लिया हूं।

Share this post

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours