Advertisements
Advertisements
साहिबगंज: पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम ने सदर प्रखंड के कारगिल दियारा का निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी ने प्राथमिक विद्यालय के ऊपरी तले पर चल रहे पिकेट का जायजा लिया। ग्रामीणों से घंटों बातचीत कर पूरे क्षेत्र व क्षेत्र में अपराध की विस्तृत जानकारी ली।एसपी ने बताया कि पिकेट को विद्यालय से दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।एसपी ने बताया कि पिकेट को वायरलेस व ड्रोन की सुविधा भी दी जाएगी।पुलिस टीम ड्रोन से दियारा व गंगा के तराई इलाकों की निगरानी करेगी। एसपी ने बताया कि कारगिल दियारा अंतिम छोर पर है।लाल बथानी के बाद वहां जाने के लिए रास्ता नहीं। इसके लिए वहां पुलिस निर्माण का प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेजेंगे। इस दौरान एसपी ने बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया।ग्रामीणों के बने लिट्टी चोखा का आनंद भी लिया
Advertisement
Advertisements
Advertisements
Advertisement