जमशेदपुर : अखिल भारतीय बैंक आफ इंडिया अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संगठन झारखंड इकाई के द्वारा स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर बैंक आफ इंडिया जमशेदपुर मुख्य शाखा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस मौके पर संगठन के महासचिव शिव प्रसाद साह ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंक कर्मियों द्वारा समाज को एक संदेश देने का भी काम करेंगी कि हम सिर्फ बैंकिंग ही नहीं अपितु समाज को जागरूक करने का भी काम करते हैं. एवं समाज के प्रति हमारी जो भी जिम्मेदारियां हैं हम उन जिम्मेदारियों को भी निभाने की दिशा में अग्रसर है।यह शिविर संगठन के 5 अंचल में जयंती के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आयोजित की जाती है,जमशेदपुर में 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है जिसे असहाय जरूरतमंदों को प्रदान की जाएगी।