Advertisements
Video Player
00:00
00:00
जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे dobo के सतनाला डैम में नहाने गए चार युवक शुक्रवार को डूब गए इनमें से दो युवकों को गंभीर हालत में TMH ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया , उनमें अमरजीत सिंह गोलपहाड़ी का और आशीष गोलमुरी का रहने वाला है।
Advertisement
परिजनों ने बताया कि अमरजीत गाड़ी चलाता था। उसके दोस्तो ने डूब जाने की सूचना दी,मृतक दोनों मित्र है,आशंका जताई जा रही है कि दोनों घूमने जाने के दौरान नहाने के क्रम में यह घटना घटित हो गई।फिलहाल पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और पूरे घटना क्रम की जांच जुट गई है।
Advertisements
Video Player
00:00
00:00
Advertisement