रांची: रांची में एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचकर रोजाना लाखों रुपए की अवैध वसूली की जा रही है।बियर पर ₹10 तो शराब पर 20 से 50 रुपए तक अधिक लिए जा रहे हैं। विरोध करने पर सेल्समैन ग्राहकों से दुव्यवहार पर उतारू हो जाते हैं।कहते हैं कि ऊपर से ही अधिक पैसे लेने का आदेश है। इसी मामले में हरमू के शराब दुकान के सेल्समैन की एक ग्राहक से काफी विवाद हुआ। ओवर प्राइसिंग की लगातार मिल रही शिकायत के बाद डीसी राहुल कुमार सिंह के निर्देश पर ऐसी दुकानों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया।सहायक उत्पात आयुक्त ने शहर के 12 शराब दुकानों की जांच कराई। बाय सेल्समैन ओवर प्राइसिंग करते पकड़े गए इन सभी को सस्पेंड कर दिया गया।डीसी ने सहायक उत्पात आयुक्त से कहा कि वह अधिकारियों को ग्राहक बनाकर दुकानों पर भेजें ताकि अधिक वसूली करने वाले सेल्समैन पकड़े जा सके। इधर हरमु मुक्तिधाम के पास शराब दुकान के सेल्समैन ने कहा हर बोतल पर ₹10 ज्यादा देने होंगे कंपनी ने कहा है कि ऐसा नहीं करने पर वह काम से हटाने की धमकी देते हैं।